जंडियाला में आज खुले बाजार ,लेकिन कम दिखे ग्राहक ।

0
1384

 

जंडियाला गुरु 20 अक्तूबर (कुलजीत सिंह ): जंडियाला शहर में आज करीब एक सप्ताह बाद बाजार खुले । परंतू बसों के बंद होने के कारण बाज़ारो में दुकानों पर ग्राहक कम दिखाई दिए ।इसके इलावा जी टी रोड पर लंबी दुरी की बसें बंद रही ।जबकि रेल सेवा आम दिन की तरह चली ।
दुकानदारों ने आस जताई कि अगले एक दो दिने ग्राहक का मार्कीट में बढ़ने की सम्भावना है । जंडियाला में आज भी निज्जी स्कूल बंद रहे ।जबकि कुछ स्कूलों की कल खुलने की संभावना है ।
jjjjjjjjjjj