जनता को जागरूक करने के लिए किया पैदल मार्च

0
1498

कोटकपूरा 14 सितम्बर (मक्खन सिंह) भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्य जनता तक पहुँचाने के लिए कोटकपूरा में एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्ष्ता जिला फरीदकोट के सचिव गुरनाल सिंह लाली दवरा की गई पैदल मार्च की शरुआत काली माता मंदिर से शुरू करके कोटकपूरा के विभिन्य विभन्न बाजारों में होती हुई ज्ञानी जेल सिंह मार्किट पर सम्पन हुई इस पैदल मार्च द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं की और से सरकार की प्राप्तीयों की प्रचार सामाग्री भी लोगों और दुकानदारों को बांटी गई और 42 सालों से लटकते आ रहे देश के रखवालों की समस्या को लागु करवाते वन रैंक वन पैनशन को हल करके नरिंदर मोदी ने यह साबित कर दिया है कि वह देश के हर नागरिक के लिए चिंतित हैं इस कार्यक्रम में विशेष तोर पर जिला भाजपा के प्रधान जैपाल गर्ग, क्लदीप सिंह धालीवाल ऐकजैकटिव मैंबर भाजपा पंजाब, गिंदर सिंह रोमाना वासी चेयर मैन मार्किट कमेटी सादिक, मासटर हरबंस लाल, नरेष पाल , क्रिशन सिंगला, प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे इस प्रोग्राम को सफलता पूर्वक सहयोग देने के लिए महिंदर जोड़ा मंडल प्रधान कोटकपूरा, दीपक नारंग, गोलडी रावल, रमनदीप सिंह, गोरव ककड़, लवप्रीत सिंह, दविंदर शर्मा, चरनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, सिमरजीत सिंह, तरसेम सिंह, सूबा सिंह, शेर बहादर, गुरसेवक सिंह, कुलदीप ककड़ीया, सीमा राणी की पार्टी हाईकमान की और से भारी सराहना की जा रही है
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार