जनसमस्याओं को सुनने पहुँचे इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर धीमान

0
1561

21 सितम्बर इंदौरा (गगन) रविवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर धीमान ने तोकी गाँव में लाखों रुपए की विकासकारी योजनाओं की सौगात दी। वे यहाँ जनसमस्याओं को सुनने पहुँचे थे। इससे पहले उन्होंने तोकी स्थित प्राचीन कक्कड़ शाह की दरगाह पर माथा टेका। इस दौरान लोगों ने इंदौरा – पठानकोट वाया कंदरोड़ी मार्ग की खस्ताहाली को मुख्य रूप से विधायक के सम्मुख रखा। वहीं विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उक्त मार्ग के 4 कि. मी. तक के जीर्णोद्धार कार्य की टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तथा मार्ग का कार्य इंदौरा मोड़ से शुरू करवाया जाएगा। वहीं लोगों ने पेयजल एवं सिंचाई सम्बंधी समस्या से भी विधायक को अवगत करवाया। विधायक ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिंचाई की समस्या के स्थाई समाधान के लिए एक नलकूप योजना शीघ्र ही गांव में स्थापित की जाएगी। वहीं विधायक ने तोकी गाँव में श्मशान घाट में शैड बनाने के लिए 2 लाख रुपये एवं गांव की एक गली को पक्का करने के लिए एक लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा भी की तथा कहा कि शीघ्र ही यह राशि जारी कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त विधायक मनोहर धीमान ने एक पात्र परिवार को घर जाकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 30 हजार रुपये का चैक भी भेंट किया। इसके अतिरिक्त विधायक ने कंदरोड़ी के जसप्रीत सिंह को 55 कि. ग्रा. भार वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ कंगरेड़ी पंचायत के प्रधान हंस राज, केहर सिंह, कुलदीप सिंह व जोगिंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।