ग्वालियर। ४ दिसंबर [सीएनआई] एसडीएम डबरा डॉ0 पंकज जैन द्वारा की गई जनसुनवाई में सालबई गांव के मुल्लाराम 65 पुत्र जगराम ने षिकायत की, कि उसकी 3 बीघा जमींन पर पड़ौसी दिलबाग सिंह ने कब्जा कर लिया है। और खाली करने की बात पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। एक अन्य षिकायत जरगांव निवासी गीता बाई पत्नी विजय सिंह ने करते हुये बताया कि गांव के रणवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह ने पटवारी के साथ मिलकर उसके हिस्से की जमींन अपने नाम चढ़वाकर नामांतरण की कार्यवाही कर रहा है। गीता बाई ने शीघ्र कार्यवाही की मांग की। एक अन्य षिकायत में धमनिका गांव निवासी आदिराम पुत्र विजयराम ने 2 बीघा जमींन पर रणवीर पुत्र जगराम द्वारा कब्जे की बात कही।
रीडर को पैसे नहीं दिये तो आ रहे मनमाने बिल – जनसुनवाई में चीनोर रोड़ स्थित लक्ष्मणपुरा मानसिंह जाटव पुत्र नत्थाराम ने षिकायत की, कि बिजली कंपनियों के मनमाने रवैये से परेषान हैं, हर माह बिजली का बिल नियमित देते हैं। 02 माह से बिजली के मीटर रीडर द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। न देने पर अधिक रीडिंग लिखी जा रहा है, जिससे बिल ज्यादा आ रहा है, आर्थिक समस्या हो रही है।
ग्वालियर। ४ दिसंबर [सीएनआई] एसडीएम डबरा डॉ0 पंकज जैन द्वारा की गई जनसुनवाई में सालबई गांव के मुल्लाराम 65 पुत्र जगराम ने षिकायत की, कि उसकी 3 बीघा जमींन पर पड़ौसी दिलबाग सिंह ने कब्जा कर लिया है। और खाली करने की बात पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। एक अन्य षिकायत जरगांव निवासी गीता बाई पत्नी विजय सिंह ने करते हुये बताया कि गांव के रणवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह ने पटवारी के साथ मिलकर उसके हिस्से की जमींन अपने नाम चढ़वाकर नामांतरण की कार्यवाही कर रहा है। गीता बाई ने शीघ्र कार्यवाही की मांग की। एक अन्य षिकायत में धमनिका गांव निवासी आदिराम पुत्र विजयराम ने 2 बीघा जमींन पर रणवीर पुत्र जगराम द्वारा कब्जे की बात कही।
रीडर को पैसे नहीं दिये तो आ रहे मनमाने बिल – जनसुनवाई में चीनोर रोड़ स्थित लक्ष्मणपुरा मानसिंह जाटव पुत्र नत्थाराम ने षिकायत की, कि बिजली कंपनियों के मनमाने रवैये से परेषान हैं, हर माह बिजली का बिल नियमित देते हैं। 02 माह से बिजली के मीटर रीडर द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। न देने पर अधिक रीडिंग लिखी जा रहा है, जिससे बिल ज्यादा आ रहा है, आर्थिक समस्या हो रही है।