जब्री कब्जे हटाने हेतु अब चलेगी रेगुलर चैकिंग,फरमान हुए सख्त

0
1575

जब्री कब्जे हटाने हेतु अब चलेगी रेगुलर चैकिंग,फरमान हुए सख्त
चंडीगढ़ ; मोनिका शर्मा /करण शर्मा /आरके शर्मा ;—–चंडीगढ़ प्रशासन ने अब जो तेवर तरेरे हैं अगर ये तेवर कुछ अरसा पहले तरेरे होते तो आज शहर खुद ही स्मार्ट सिटी से कम नजर न आता ! अब आदेश और अफसर सख्त होंगे तो शहर से अवैध कब्जे और गैर कानूनी निर्माण नहीं दिखाई देंगे ! संबंधित अफसर ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे और उक्त सख्त कार्यवाही को अंजाम देंगे ! उक्त घोषणाओं से शहर की जनता ने खूब सुकून की सांस ली है ! भले ही आदेशों को अमली जामा अभी पहनाया जाना बाकी है ! उच्च अफसरों ने फ़रमाया अब खत्म होगा चूहे बिल्ली का खेल ! अब बस ! हद हो चुकी है सरकारी धन व् श्रम सहित वक़्त की बर्बादी ! इस्टेट ऑफिस का जिम्मेवार अब जाँच करेगी रिपोर्ट देगी और एक्शन भी करेगी ! इससे ब्रांच के अफसरों और कर्मचारियों की बांछे खिलना स्वाभविक हैं क्योंकि रोज रोज की भागदौड़ मत्थापच्ची भी खत्म होगी ! जहाँ अभी भी अवैध कब्जे हैं वहां जल्दी मैदान साफ़ नजर आएंगे ! और चैकिंग करती टीमें नए अविद्ध कब्जे गैर कानूनी निर्माण आदि नहीं होने देंगे ! तीन मार्किट्स आंबेडकर क्लोनी व् कल्याण क्लोनी सहित कबाड़ी मार्किट इंडस्ट्रियल एरिया हटा दी गईं !
————————————————————————