जमींन के विवाद पर जलाये दलितों के घर।

0
1429

ग्वालियर।२६ सितम्बर[ सी एन आई ] भिंड गोरमी नगर से 5 किमी दूर बसे मानहड़ गांव में रात्रि के समय जमींन विवाद के चलते गांव के सरपंच और दलितों में हुई कहासुनी के बाद दलितों के झोंपड़ों में आग लगा दी गई। सूत्रों के अनुसार सरपंच द्वारा मरघट का निर्माण करने के लिये दलितों से सरकारी जमींन खाली करने को कहा था पर दलित परिवार द्वारा जगह खाली नहीं की गई और सरपंच के परिजनों से झगड़ा किया। इस पर कुछ उपद्रवी लोगों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया गया। सरपंच सावित्री आनंद कुमार का कहना हैं कि दलितों से कब्जे की जमींन से उनकी बेदखली कराने में प्रषासन मदद नहीं कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।fayar bigred