जहा उनके पति की चिता जली वही पर मेरी भी चिता जलनी चाहिए

0
1265

मुकेरियां 10 अगस्त (प्रेम) मुकेरियां के अधीन पड़ते गाम गुजरकतरला की एक नवविवहात मेहला द्वारा  अंपने पति की मृत्यु के  कुश दिनों पहचात ही आत्म हत्या   करने  समाचार मिला है  प्राप्त जानकारी  अनुसार दीपिका ,जिसका पति अमित मेहता नेवी में नौकरी करता था और पिछले कुछ  समय से अक्सर  बीमार रहने के कारण  18 जुलाई 2015 को उसकी मृत्यु हो गयी थी दीपिका का विवाह करीब  10 महीने  पहले ही हुआ था पति की मृत्यु के बाद दीपिका अक्सर चिंताग्रस्त रहती थी दीपिका द्वारा की गयी  खुदखुशी के सबंध में  परिजनों ने एस एस ओ प्रेम कुमार को वताया के दीपिका सुबह खाना खाकर अपने कमरे में गयी और दरवाजा बंद करके सो गई इस के उपरांत जब 11 बजे तक दीपिका ने दरवाजा नहीं खोला तब हमने दरवाजा खाटखटकाया जब दरवाजा फिर भी नहीं खुला तब हमने दरवाजे को धक्के   मार कर दरवाजे को खोल दिया तब हमने कमरे के अन्दर  देखा के दीपिका पंखे से लटक रही है इस सबध में मुकेरियां पुलिस घटना स्थल  पर पहुंची जिनको वहा से एक सुसाइड नोट मिला जिसमे उसने लिखा था के यह आत्महत्या अपनी मर्जी से की है इस में किसी का कोई दोष नहीं इसी सबध में जब मायके परिवार वालो से बातचीत की तो उन्होंने सोहरे परिवार पर हत्या के आरोप लगाते हुए  वताया के दीपिका को मारने के बाद पंखे से लटकाया है  वही एस एस ओ प्रेम कुमार ने वताया के दीपिका के मायके परिवार ने दुवारा से जाँच करने के लिए नायब तहसीलदार को मांग पत्र  दिया गया है वही जब नायब तहसीलदार सुरिंदर गुप्ता  से बात की गयी तो उन्होंने वताया के पीडत परिवार की दी शिकायत  एस डी एम हरचरण सिंह को भेज दी गई  है और दोनों पक्षों की सहमति से शव का पोस्टमाटम के बाद सुसराल  परिवार को सोप दिया कियोकि लड़की की मांग थी के यहाँ पर उनके पति की चिता जली वही पर उनकी भी चिता जलनी चाहिए