जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने किसानो की समस्याओं को दुर करने के लिए कृषि भवन में किसान हेल्प सेन्टर खोलने के निर्देश दिये

0
1337

मऊ 5 नवंबर (मोहम्मद अरशद) जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने किसानो की समस्याओं को दुर करने के लिए कृषि भवन में किसान हेल्प सेन्टर खोलने के निर्देश दिये। इस हेल्प सेन्टर के फोन नम्बर 0547-2226271 पर जनपद के समस्त किसान जिनका नलकूप खराब हो गया हो नहर में पानी न आ रहा हो, पशुओं में बिमारी फैल रही हो या चारे की समस्या, ट्रान्सफार्मर जल गया हो या खराब हो तथा खाद्य एवं बीज की किसी भी प्रकार की समस्या हो अपनी समस्या इस नम्बर पर दर्ज करा दें। यह कन्ट्रोल रूम 24 घण्टा खुला रहेगा। जिनके नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डा0 हरिचरन सिंह होगें। इस कन्ट्रोल रूम में डी0आर0डी0ए0 से अधिशासी अभियन्ता, लघु सिचाई से अधिशासी अभियन्ता, कृषि से अधिशासी अभियन्ता, चिकित्सा से एडिशनल तथा विद्युत विभाग से कर्मचारी लगे रहेंगे। जो भी किसानों द्वारा शिकायते प्राप्त होगी उसको तुरन्त दुर कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनपद के किसानों से अपील की कि किसान हतास एवं निराश न हो जिला प्रशासन आपके साथ है। जिले में सूखे से निपटने के लिए सूखा राहत के लिए 87 करोड़ रू0 मांग की गयी है। किसान अपने खराब फसलों का निरीक्षण अवश्य करा लें। और सूखे से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो तो उसे अवश्य दर्ज कराये।