जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी और पंजाब पुलिस द्वारा वाहनों पर रेडियम टेप के रिफ्लेक्टर लगाए गए,

0
1479

फाजिल्का 17 अक्टूबर ( सुरिन्द्रजीत सिंह) आसमान में छाई गहरी धुंध और धुंए के कारण वातावरण में आए बदलाव के कारण लगातार हो रहे हादसों से लोगों को बचाने के लिए जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी और पंजाब पुलिस द्वारा वाहनों पर रेडियम टेप के रिफ्लेक्टर लगाए गए जहां।
आज फाजिल्का की फाजिल्का-अबोहर रोड नेशनल हाईवे पर पुलिस के आला अधिकारियों और फाजिल्का के जज के के बंसल सीनियर सुपर डेंट पुलिस मुख्तयार सिंह जिला ट्रैफिक प्रभारी सरदूल सिंह और सीनियर वकील गुरलीन कोर और फाजिल्का डिवीजन के DSP नरेंद्र सिंह और जिला ट्रैफिक के कर्मचारियों द्वारा नेशनल हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों ट्रैक्टर-ट्रालियां टेंपो और स्कूल वेनो को रोककर रेडियम के रिफ्लेक्टर लगवाएंगे।
जहां इस संबंधी पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि पिछले कई दिनों से आसमान में छाई गहरी धुंध के कारण लगातार हादसे हो रहे थे जिसको लेकर उनके द्वारा हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर रेडियम टेप के रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि अंधेरे की वजह से रेडियम टेप लगी होने से लोगों को आगे आ रहे वाहनों का पता चल सके और हादसों में जाने वाली कीमती जानों को बचाया जा सके उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उनके द्वारा खास तौर पर मंगवाएंगे रिफ्लेक्टर जो आवारा पशुओं पर लगाए जाएंगे ताकी सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से हो रहे हादसों से लोगों को बचाया जा सके।