जिला परिषद सदस्य अश्वनी कटोच उर्फ मिंटू ने कन्या की शादी के लिए धाम का सामान भेंट किया

0
1384

इंदौरा 15  दिसम्बर ( गगन )  मंगलवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जिला परिषद सदस्य अश्वनी कटोच उर्फ मिंटू ने मण्ड क्षेत्र के गांव बकराड़वां में एक पात्र निर्धन कन्या की शादी के लिए धाम का सामान दिया। इस अवसर पर उन्होंने उक्त परिवार के सदस्यों को कहा कि यदि दिया गया सामान कम पड़ा तो वे जनसेवा में पूरी तरह समर्पित हैं तथा सामान की कमी नहीं आने दी जाएगी। ज्ञात हो कि इससे पहले भी उनके द्वारा बीसियों पात्र परिवारों की कन्याओं की शादी के लिए धाम का सामान इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दिया जा चुका है। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद सदस्य देव राज,  सुरड़वां पंचायत प्रधान प्रवीण कुमार उर्फ गोपा, पराल के प्रधान केवल सिंह उर्फ फौजी, नंबरदार सचिन कटोच, पंचायत सदस्य जगदीश सिंह जग्गो, जे०ई० अजय कुमार उर्फ डिक्की व बीना देवी सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन