जि़ला प्रशासन द्वारा मोबाइल एप “ई-बरनाला” लांच, मोबायल एप के केलकुलेटर में मिलेंगे रेवेन्यू ट्रांजेक्शनें, स्टाम्प, ड्यूटी, और सभी महत्वपूर्ण विभागों के संपर्क नंबर मौजूद,

0
1575

बरनाला, 26 अक्टूबर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) लोगों को पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाने को लेकर जि़ला प्रशासन द्वारा वीरवार को “ई-बरनाला” नामक मोबाइल-एप लांच की गई है। इस एप का लक्ष्य भारत सरकार के ई-गवर्नेंस के जी-2-सी (गवर्नमैंट-टू-सिटीजन) मॉडल को सफलतापूर्वक लागू करना है। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम थोरी ने दी है। उन्होंने कहा कि जिस किसी के पास साधारण एन्ड्रॉयड फ़ोन है, वह भी इस एप को गुग्गल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि यह मोबायल एप चार महीनें में तैयार की गई है। इस मौके पर एसएसपी स. हरजीत सिंह आईपीएस, एडीसी अरविन्द पाल सिंह संधू, ट्राइडेंट ग्रुप की तरफ से श्री रुपिन्दर गुप्ता, सहायक कमिशनर मनकंवल सिंह चहल, सहायक कमिशनर (शिकायतें) डा. हिंमाशू गुप्ता, एसडीएम बरनाला श्री सन्दीप कुमार, जि़ला माल अफ़सर गगनदीप सिंह, जि़ला सूचना अफ़सर नीरज गर्ग के इलावा अलग -अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह बतायी विशेषताएं:
* इस मोबाइल एप से लोगों को पुलिस, सेहत, शिक्षा, रेवेन्यू, भलाई समेत विभिन्न विभागों के मुलाजिमों के संपर्क नंबर मिल सकेंगे। मोबाइल एप का इस्तेमाल करने वाला रेवेन्यू विभाग और अपने गाँव का चयन कर अपने इलाके के तहसलीदार, कानूगो, एसडीएम. से संपर्क कर सकता है। इसी तरह ही वह सम्बन्धित जेई, थाना प्रभारी और पुलिस के किसी भी अधिकारी की जानकारी ले
सकता है। स्टाम्प ड्यूटी केलकुलेटर से नागरिकों को रेवेन्यू ट्रांजेक्शन खरीद /बेच, वसीहत, प्रापर्टी ट्रांसफर आदि करने के समय स्टाम्प ड्यूटी का हिसाब लगाने में मदद करेगी। यह केलकुलेटर राज्य का ऐसा पहले सिस्टम है, जिसमें जि़ला के सभी कुलैकटर रेट शामिल किये गए हैं और कोई भी नागरिक आसानी से अपने एरीए का कोड चुन कर अदा किये जाने वाले सरकारी चार्ज का हिसाब कर सकता है।