जी टी रोड टांगरा पर  चक्का जाम वाल्मीक समाज ने दिया धरना ।

0
1405

 

जंडियाला गुरु 18 दिसंबर (कुलजीत सिंह )आज जी टी रोड टांगरा पर वाल्मीकि संत समाज द्वारा भगवान वाल्मीक जी की मूर्ति तोड़ने और सेवादारों पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ कारवाई ना करने के मामले को लेकर आज सुबह 11 बजे धरना दिया गया जो करीब तीन घण्टे तक चला ।इसके चलते सड़क के दोनों साइड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । इस कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा ।पत्रकारों के साथ वाल्मीक जत्थेबंदियों ने बातचीत करते हुए कहा कि  गाँव भैणी बिदेशां जो थाना खलचियां पुलिस जिला देहाती के अंतर्गत आता है में एक करीब 45 वर्ष पुराना भगवान वाल्मीक जी का मंदिर है जहाँ पर मूर्ति स्थापित है ।उसके पास ही पीरों की मज़ार बाबा डींगे शाह की समाध भी है । यहाँ पर सेवादार रवि सिंह पुत्र सोहन सिंह ,विमल पुत्र सोहन सिंह ,सरबजीत कौर पत्नी जसवंत सिंह और बिक्रमजीत सिंह  पुत्र अजैब सिंह जो मंदिर में सेवा करते है । जबकि बलजीत सिंह पुत्र पप्पू सिंह,शिंदर सिंह पुत्र पप्पू सिंह,बिलू सिंह पुत्र पप्पू सिंह ,मलकीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह ,जगदीश सिंह पुत्र चैंचल सिंह ,गगन सिंह पुत्र जसपाल सिंह ,सरपंच मस्सा सिंह पुत्र अजित सिंह ,काला पुत्र अजीत सिंह ,किंदा पुत्र निंदा सिंह ,जतिंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह ,सुखविंदर सिंह पुत्र शिंगारा सिंह ,सनी पुत्र  दलजीत सिंह  और इनके साथ 10-12अज्ञात व्यक्तियों ने गत 12 दिसंबर को हथियारों के साथ लैस होकर हमला कर दिया ।  क्या था यह मामला ? उक्त आरोपियों पर मंदिर में अवैध रूप से सिगरटें पीने और पवित्र झंडे पर थूकने का था मामला ।इस मामले को डी एस पी बाबा बकाला और एस एच ओ खिलचियां पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।लेकिन धर्नाकरियों का कहना है कि इस मामले जो धाराएं लगनी चाहिए थी वो लगाई नही गई ।जिसके चलते आज उनको यह कदम उठाना पड़ा ।
एस डी एम बाबा बकाला ने आशवासन देकर उठवाया धरना ‘: इस।मौके पर एस डी एम बाबा बाबा बकाला राजेश  कुमार पोपली ने धर्नाकरियों को आश्वासन देकर धरना हटवाया । इस मौके पर वाल्मीक संत समाज और वाल्मीक जत्थेबंदियों ,संत भजन नाथ मोड़ियां वाला किला ,संत जोगी नाथ वल्ला डेरा ,संत मेजर नाथ खुवाली डेरा ,संत हरी ओम नाथन ,संत दिलबाग नाथ ,जिला प्रधान भवादस ,प्रधान जोगा सिंह वाल्मीकि मजबी सिख मोर्चा  हाजिर थे।