जुए में खपाते थे नकली नोट।

0
1356

ग्वालियर।19 सितम्बर (सीएनआई) होटल एम्बियंस में जुए का खेल मैनेजर से लेकर होटल संचालकों की सांठगांठ से चलता था, कुछ लोग सैक्स रैकिट की बता भी दबी जबान से कहते हैं, पुलिस ने होटल संचालकों और जीवाजी क्लब के उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, आगरा निवासी उनके भांजे देवेन्द्र गुप्ता, पार्टनर बालचन्द्र गुप्ता, रमन और पुष्पेन्द्र गुप्ता, मैनेजर प्रदीप सक्सेना तथा कुलदीप सिंह के खिलाफ जुआ खिलाने और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा है कि जुए में नकली नोटों का इस्तेमाल भी होता था। गिनती में कई नोट नकली पकड़े गये हैं। टीआई पड़ाव सोमसिंह रघुवंषी का कहना हैं कि संगठित तौर पर जुए का धंधा संचालित होता था। सीपीआरओ उ.म.रे. इलाहाबाद का कहना हैं कि एमएफसी में जुआ पकड़ने का मामला सामने आने पर रेलवे अपनी शर्तों के मुताबिक लीज निरस्त कर सकती है।