जेयू: 17 प्रोफेसरों की नियुक्ति का मामला, इटेंलीजंस ने मांगा रिकाॅर्ड।

0
1233

ग्वालियर 13 जुलाई (ब्यूरो) युनिवर्सिटी की कार्य परिषद की बैठक से पहले एक बार फिर से तीन साल पहले 17 प्रोफेसरों की हुई नियुक्तियों की जांच का मामला सामने आया है। पुलिस की जिला विषेष शाखा जेयू पहुंची वहां रजिस्ट्रार प्रो. आनन्द मिश्रा से 17 प्रोफेसरों की नियुक्तियों के बारे में रिकाॅर्ड मांगा, कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के छुट्टी पर होने के कारण इटेंलीजेंस को 14 अगस्त को जानकारी देने की बात रजिस्ट्रार ने कही है। ज्ञात हो कि जेयू में 17 पदों पर असिस्टेंट प्रो., एसोसियेट प्रो., व प्रो. पद पर तीन साल पहले पूर्व कुलपति प्रो. किदबई के कार्यकाल में नियुक्तियां हुई थीं। बताया जाता है कि इन नियुक्तियों में बड़ी गड़बड़ी की षिकायत उच्च स्तर पर हुई है। जिसकी जांच की जा रही है।