जेल में बंद आरक्षकों को बर्खास्त करने की तैयारी।

0
1238

ग्वालियर 12 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)  व्यापम फर्जीवाड़े में चयनित हुये 24 परिवहन आरक्षकों के खिलाफ विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। 19 आरक्षक जांच के दौरान फर्जी तरीके से पास होना पाये जाने पर 13 को बर्खास्त कर दिया है। बांकी 6 जेल में बंद आरक्षकों को नोटिस तामील कराये जा रहे हैं। न्यायिक अभिरक्षा में बंद होने से नोटिस तामील नहीं हो पाये थे, दुबारा फिर भेजे गये हैं। तामील होने पर बर्खास्त किये जायेंगे। राजधानी की जेल में परिवहन आरक्षक मनोज काॅल, अमिल शर्मा, मयंक अवस्थी और रोहित यादव बंद हैं, जबकि शाहिद सेख इंदौर व अभिजीत पवार उज्जैन की जमानत हो चुकी है। इन 24 में से 5 सही पाये गये थे।