ग्वालियर२३ नवम्बर २०१५ [सीएनआई] खत्म हो चुके रोड़बेज से अनुबंधित बस बताकर चल रही एम पी 07 पी -1777 डबरा से सवारियां भरकर जौरासीघाटी पर पहुंची ही थी कि चालक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बस चालक स्टेरिंग से संतुलन खो बैठा और बस लहराती हुई कई गुलाटें खा गई जिसमें बैठी सवारियोंं को गंभीर रूप से चोटे आई और एक सात वर्षीय बालिका सहित बीएसएफ के रिटार्यड 60 वर्षीय फौजी तथा बस के क्लीनर शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई । जैसे ही घटना की जानकारी थाना प्रभारी रवि भदौरिया को लगी, श्री भदौरिया अधिनस्थ बल लेकर मौके पर पहुंचे और घायलो को तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस तथा पुलिस वाहनोंं से ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया ।
दरअसल, देखा गया है कि जौरासी घाटी में बसों एवं अन्य वाहनोंं की जो घटनाओंं में दुर्घटनाओं बढ़ रही है उनमेें प्रमुख कारण बसो में अत्यधिक सवारियां भरना है अत्यधिक सवारियां भरने से बस का संंतुलन बिगड़ जाता है और बस घाटी में पहुंचते ही चालक का संतुलन बिगडऩे से घटनाएं निरंतर बढ़ रही है ।
फ रियादी विनोद अग्रवाल पुत्र हरिशंकर अग्रवाल उम्र 39 वर्ष निवासी गीता टॉकीज के पीछे डबरा ने आरोपी बस चालक के खिलाफ बिलौआ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी । पुलिस ने फ रियादी की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337 एवं 304ए का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये हुए गम्भीर रूप से घायल.
जौरासी घाटी में पलटी बस में सवार पूजा बी.एस.एफ टेकनपुर, सुनीता कुशवाह डबरा, ऊषा शर्मा बड़ौनी जिला दतिया, निधि बड़ौनी जिला दतिया, मलथू खांन आंतरी, शक्ति सिंह जौरासी चक, श्यामनारायण बी.एस.एफ टेकनपुर, महिपाल सिंह बी.एस.एफ टेकनपुर, सुजाता ऊदलपाड़ा, उमा बी.एस.एफ टेकनपुर, बीएल. कुशवाह बी.एस.एफ टेकनपुर, प्रमोद चतुर्वेदी डबरा, सोबरन परिहार पीपरी का पुरा आंतरी, कमलापत रावत भितरवार, रामसिंह रावत भितरवार गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार ज्यारोग्य अस्पताल ग्वालियर चल रहा है।
बस पलटने से इनकी हुई मौत ……….
डबरा से ग्वालियर जा रही बस में सबार गंगाराम परिहार उम्र 60 वर्ष पुत्र रामचरन परिहार राटार्यड फौजी निवासी चिरूली, शैली श्रीवास पुत्र नरेन्द्र श्रीवास उम्र 7 वर्ष एवं शिवराज की भी मौत हुई है। जिसे ग्राम गढ़ी का बाताया जा रहा है।
बालिका सहित प्रौढ़ का हुआ पीएम……
बस दुर्घटना मेें टेकनपुर निवासी 60 वर्षीय गंगाराम परिहार पुत्र रामचरण परिहार एवं 7 वर्षीय बालिका शैली पुत्री नरेन्द्र श्रीवास का ग्वालियर जयारोग्य पीएम हाउस में पीएम हुआ वहीं बस के क्लीनर शिवराज का परिजन न आने के कारण पीएम नहीं हो सका, गंगाराम और शैली के शव को पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया । file photo
———————————————————-