ट्रेफिक पुलिस द्वारा किये सुधार को देखते समाजिक संस्थाओ ने सहयोग के लिए बढ़ाये कदम,

0
1872

लुधियाना 24 दिसम्बर ( सी एन आई ) शहर की बढ़ रही आबादी और दिन प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं के सुधार के लिए किये जा रहे प्रयास निरन्तर जारी है, और ट्रेफिक पुलिस कर्मचारी दिन रात की कड़ी मेहनत की जा रही डयूटी के देखते सरबत का भला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख जसवंत सिंह छापा ने आपने साथी ओबराय व् समूची टीम के साथ ट्रेफिक पुलिस का सहयोग करते लुधियाना बस स्टेण्ड के बाहर ऑटो व् अन्य वाहनों को रोक कर रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाये गए , जिस की शुरवात ट्रेफिक पुलिस के ए सी पी गुरदेव सिंह व् ए डी सी पी सुखपाल सिंह द्वारा की गई, इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों की समूची टीम ने वाहन चालकों को ट्रेफिक नियमो अवेयरनेस संबन्धी किताबे भी बांटी गई , ट्रेफिक पुलिस के ए सी पी गुरदेव सिंह ने हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए कहा की छापा जी व् ओबराये जी द्वारा गठित ट्रस्ट के समाजिक कार्य से सभी शहर वासियो को प्रेरणा लेनी चाहिए , इस अवसर पर समाजिक कार्यो के प्रति ट्रैफिक पुलिस व ट्रस्ट की इस कार्य के लिए शहर वासियो ने खूब सराहना की ,