ट्रैक्टर चलाते समय रोटावेटर में फंसकर युवक की मौत

0
1451

कन्नौज~ तालग्राम 11अक्टूबर, (सुरजीत सिंह कुशवाहा) कपलिंग सही करते समय अचानक ट्रैक्टर पीछे बढ़ गया। इससे युवक रोटावेटर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे तिर्वा ले गये, जहां उसकी मौत हो गई।अयूबपुर निवासी 34 वर्षीय नीरज पुत्र मुन्नू कनौजिया शनिवार रात खेतों की जुताई कर रहा था। इसी बीच अचानकट्रैक्टर पीछे बढ़ गया और वह रोटावेटर के नीचे फंस गया। उसकी चीखपुकार सुनकर आस पास मौजूद लोगोंने उसे निकाला और परिजनों को जानकारी दी। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से गंभीर अवस्था मेडिकल कालेज भेज दिया गया। परीक्षण के बाद वहां से कानपुर ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले जा रहे थे, कि उसकी मौत हो गई।