डकैती की योजना बनाते हुये रात करीब 1:30 बजे छ: बदमाशो को दबोचा,

0
1645

सहारनपुर 8 दिसम्बर 2017(मेहताब / भूपेंद्र धीमान):- सरसावा पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब डकैती की योजना बनाते हुये रात करीब 1:30 बजे छ: बदमाशो को दबोचा गया ! ये बदमाश किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की फिराक में थे ! लेकिन थानाध्यक्ष यशपाल धामा की पुलिस टीम ने छ: बदमाशो को साहस दिखाते हुये धर दबोचा ! थानाध्यक्ष यशपाल धामा के मुताबिक अजय , बंसी , माजिद , मुरसलीन , शाकिद और विनोद नाम के बदमाशो को पकड़ा गया ! जिनके कब्जे से 15 जिंदा कारतूस , 5 पाँच तमंचे , 5 मोटरसाईकिल , पहले लूटा गया माल और नकदी बरामद की गयी ! ये सभी बदमाश टु -टु रोड स्थित कैंटीन से लगभग आधा किलोमीटर आगे आम के बाग में योजना बनाते पकड़े गये ! इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है