डाक्टर ने डाक्टर दोस्त को करोड़ो का लगाया फ़टका,जेल गया

0
1173

डाक्टर ने डाक्टर दोस्त को करोड़ो का लगाया फ़टका,जेल गया
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा ;—आधुनक दौर में बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपया। ,.,.,इसी कहावत को सच किया दो दोस्तों में हुई धन को लेकर फटके बाजी और धोख़ेबाई से ! चंडीगढ़ के डेंटल डाक्टर राजदीप संधु ने अपने दोस्त डाक्टर को आधे करोड़ रूपये का फ़टका लगाया ! उसने दोस्त को हिमाचल में चल रहे अपने किसी अधिक लाभ देने वाले रपोजकेट में धन लगाने के लिए करोड़ों रूपये लिए और फिर न लाभ राशि दी न धन लौटाया ! उल्टा दोस्त को ही धमकाया ! ये हाई प्रोफाइल ड्रामा ट्राईसिटी में खूब चर्चा का केंद्र बना हुआ है ! पर चंडीगढ़ पुलिस के आर्थिक अपराध ब्रांच ने बड़ी दूरदर्शिता से काम लेते हुए राजदीप को नकेल डाल ली है ! और मामला दर्ज करके आगे की गहरे से कई ऐंगल्स से जाँच भी जारी की है ! अदालत में पेश करने पर राजदीप को कोर्ट ने एक दिवसीय कारावास में भेजा है ! आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार राजदीप से करोड़ो रूपये की बरामदगी करनी है और इस में से धन कहाँ खर्चा की जानकारी लेनी है पुलिस रिमांड पर गए राजदीप से पुलिस को कई जानकारियां मिलने की आशा है ! राजदीप संधु ने जिसको फटका लगाया वो डाक्टर अमित है ! अमित दोहरे शोक में है दोस्त ने ये कैसा सिला दिया दोस्ती का ! डाक्टर अमित के मुताबिक 2013 में राजदीप को दो करोड़ और चार लाख रूपये दिए गए थे ! उक्त हेरफेर के मामले की एफआईआर बीते महीने दर्ज हुई थी !