“डिजिटल कोप” जैसी पुस्तकें स्कूल के सेलेब्स एड हों ; अदिति कलाकृति

0
1716

“डिजिटल कोप” जैसी पुस्तकें स्कूल के सेलेब्स एड हों ; अदिति कलाकृति
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा विक्रांत / करण शर्मा / कर्मदीप सिंह ;——आज स्कूलों में जो कुछ पढ़ाया जा रहा उसका जीवन में कितना सार्थक उपयोग और महता है पढ़ने और पढ़ाने वाले अनजान हैं ! आज भी देश लकेर का फकीर बना हुआ है ! जो अंग्रेज अपना जूता छोड़ गए उसी में एजुकेटड इंडियन अपने पैर फंसा कर जीवन जी रहे हैं ये विचार अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज के संचालिका और प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने डिजिटल कोप बुक के बारे अपनी अपनी निजी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांझे किये ! कलमकार इंजीनियर साहिल बघला और सह लेखक [ लेखन के हस्ताक्षर ] अरुण सोनी की पुस्तक डिजिटल कोप का इंटरनेशल वाइड लांचिंग सेरेमनी अभी सम्पन्न हुआ ! डिजिटल कोप बुक कितनी लाभदायक है ये बताने की जरूरत स्कूलों के स्टूडेंट्स और अन्य संस्थानों व बैंक्स आदि सब में है ! इस किताब की पाठकों के हर वर्ग को आज के दौर में खूब जरूरत है ! इस बुक के बारे में कुछ स्टूडेंट रक्षत शर्मा व राहुल अनोद कुमार सहित दीपिका और दीपक बुकसानी किशन चंद ने कहा कि ये बुक अपनी तरह मास्टर की है ! बुक के माध्यम से डेफगार्ड साइबर सिक्योरिटी और अनेकों एप्लिकेशंस की प्रैक्टिकली नॉलेज मिल रही है ! परफेक्ट मीडिया पीआर के बिजनेस एडवाइजर एम आर के शर्मा के मुताबिक किताब हर वर्ग और हर डायरी के लिए सहायक होगी ! पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन के इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि उन्हों ने वन सिटिंग में बुक राइडिंग की और खूब नॉलेज अचीव की ! हिन्द संग्राम परिषद की मोहाली इकाई की प्रधान और जर्नलिस्ट संतोष गुप्ता और मार्किटिंग हैड [मीडिया ग्रुप] कीर्ति महापात्रा सहित पंजाब स्टेट अवार्डी डॉ भोला सिंह ने भी कहा कि बैंक अकाउंटस और कम्प्यूटर अकाउंटस की हैकिंग्स से बचने के तरीके समाधान बड़े सरल ढंग से समझाये गए हैं ! इस बुक को खुद पढ़ने के साथ हर यूजर खुद ऑपरेट करेगा भले ही उसे सटीक टेक्निकल ज्ञान नहीं है ! लेमन ट्री होटल के मैनेजर नेल्सन मांटेरो और एन्थोनी के मुताबिक होटल के कमरों में नेट सर्विस दी जाती तो ग्राहक हेकिंग के भी से डरता हुआ काम करता पर अब कोई मुश्किल आई तो बुक स्टडी करके स्टाफ कई मायनों में मदद कर पायेगा ! चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर तिलक जरयाल ने कहा किताब पढ़ने में इंट्रस्टिंग है और प्रत्येक यूजर के लिए साइबर सिक्योर से वाकिफ होने के लिए कारगर हथियार बनेगी !
=================================================