डिसेंट स्कूल में दशहरे के अवसर पर एक समारोह का आयोजन की भारी सराहना

0
1302


लुधियाना 21 अक्टूबर ( इंदरजीत कौर ) लुधियाना देश भर में मनाये जा रहे दशहरे के त्यौहार का हर साल देश वासियो को इंतजार रहता है क्यों की उस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध करते हुए बुराई पर अच्छाई की विजय प्राप्त करते हुए सभी मानव जाती को सच्चाई पर चलने का प्रेरित किया उसी संदेश पर चलते लुधियाना के बच्चो को शिक्षा का संदेश देते न्यू सुभाष नगर में स्थित डिसेंट स्कूल में इस साल दशहरे के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिस में बच्चो द्वारा रामलीला पर आधरित अनेको कार्यक्रम पेश किये गेय इस अवसर पर वह पहुंचे बच्चो के माता पिता ने स्कुल की प्रिंसिपल शालू ठाकुर व् अध्यापक वर्ग की भारी सराहना करते हुए कहा बच्चो की स्कुल की और से समय समय पर शिक्षा के साथ साथ मर्यादा में रहते हुए मनोरंजन के कार्यकर्म में हिस्सा दिलाया जाता है उस से बच्चो में भारी उत्साह पाया जाता है समारोह के समापन पर स्कुल प्रिंसिपल द्वारा सभी मेहमानो का धन्यवाद करते हुए सभी को दशहरे की बधाई भी दी