डीआईजी व् कमिश्नर चुनावी कार्यालय का जायजा लिया

0
1265

Dharmendra soni 05/10/2015

जिले का द्वितीय चरण का नामांकन शुरू हो चुका है चुनाव के मद्देनजर आज फैज़ाबाद परिक्षेत्र के पुलिस महा निरीक्षक व् मंडलायुक्त फैज़ाबाद ने थाना गोसाईगंज व् कुड़ेभार का निरिक्षण किया । वही निरिक्षण के बाद दोनों उच्चाधिकारी सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां चुनावी कार्यालय का जायजा लिया वही सूत्रों की मने तो कार्यालय में मंडलायुक्त को कई खामिया देखने को मिली जिससे खारखाए मंडलायुक्त ने एसपी को कड़ी फटकार लगाई वही मीडिया का जमावड़ा लगता देख डीआईजी व् कमिश्नर मौके की नजाकत को भांपते हुए सुल्तानपुर से अमेठी जिले के लिए तत्काल रवाना हो लिए । वही आम जनता में यह चर्चा का विसय है कि यह आठ मिनट का निरिक्षण था या फिर मैनेज का खेल ।