डीएम ने जानी लम्बित शिकायतों की विभागवार स्थिति नगर स्वास्थ्य अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देष

0
1459

फिरोजाबाद 27 जून (विकास पालीवाल) जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में जनता की समस्याओं की षिकायतों के संबंघ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपने शिविर कार्यालय, कलैक्टेªट कार्यालय के जनता दर्षन, जनसुविधा केन्द्र व लोकवाणी एवं तहसील दिवस की लम्बित षिकायतों को विभागवार जाना और जिन विभागों की षिकायतों की संख्या अधिक व कार्य में षिथिलता पाए जाने पर अधिसाषी अभियन्ता जलनिगम, अधिसाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी निर्माणखण्ड, तहसीलदार जसराना व टूण्डला को कठोर चेतावनी जारी करने के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देष मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके व सीडीओ के पिछले दिनों मे किए गए 50-50 गाॅव से अधिक के भ्रमण की अनुपालन आख्या जिन अधिकारियों से यदि एक सप्ताह में नहीं आती है तो उन अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ ही उनको प्रतिकूल प्रवष्टि मण्डल आयुक्त द्वारा जारी की जायेगी। इसके साथ ही सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देष दिए कि एक सप्ताह में अपने-अपने विभाग की षिकायतों की गुणवत्ता के साथ निस्तारित कर रिपोर्ट उपलब्ध करायंे तथा सभी विभागों की षिकायतों की संख्या षून्य होनी चाहिए अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।