डेंगू से युवक की मौत पूरे गांव में फैला है बुखार।

0
1278

ग्वालियर।। 08 सितम्बर (सीएनआई ब्यूरो) भितरवार के बामरौल गांव के युवक बृजेन्द्र रावत 30 की डेंगू बुखार से ग्वालियर के बिरला अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि अफसरों ने इसकी पुष्टि नहीं की हैं मृतक युवक के चाचा जगदीष रावत का कहना हैं कि बृजेन्द्र को डेंगू था। गांव में बुखार बुरी तरह फैला हुआ है। प्रषासनिक अधिकारियों को बताने के बाद भी मच्छरों की रोकथाम नहीं की गई है, गांव में 30 से अधिक लोग बुखार से पीडि़त हैं। मलेरिया, फैंसीफेरम, वाइवैक्स आदि मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इससे पूर्व भी दो महिलाओं की मौत डोंगरपुर में हो चुकी है। बढ़ते हुये मलेरिया एवं डेंगू के इलाज हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता और कार्यवाही अपेक्षित है।dengu bukhar