डेढ़ दर्जन जज दोषी, चार बर्खास्त बांकी पर भी होगी जल्द कार्यवाही।

0
1508

ग्वालियर। 4 नवम्बर [सीएनआई ] व्यापम के आरोपियों को अग्रिम जमानत देने वाले चार जजों को कदाचरण के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में विभागीय सूत्र बताते हैं कि लगभग डेढ़ दर्जन जज दोषी पाये गये हैं, जल्द ही शेष जजों के खिलाफ कार्यवाही होगी। हाईकोर्ट से जुड़ा मामला होने के कारण कोई भी अधिकारी इस संबंध में चर्चा करने को तैयार नहीं हैं। चार जिन जजों की सेवाएं समाप्त की गई, उनमें अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीष जोबट अलीराजपुर में पदस्थ रूप सिंह, होषंगाबाद सोहागपुर में पदस्थ मोहम्मद हुसैन अंषारी, बालाघाट में पदस्थ जगत मोहन चतुर्वेदी, शहडोल ब्योहारी में पदस्थ चंद्रप्रकाष वर्मा को सेवा से हटाया गया। तथा जबलपुर जिला सत्र न्यायालय के एडीजे सुरेष कुमार आरसे को अनिवार्य सेवा निवृति दी गई।