तहसीलदार को हटाने, किसान कांग्रेस ने दिया ज्ञापन।

0
1183

ग्वालियर।७ नवम्बर[ सीएनआई]  दतिया तहसीलदार दीपक शुक्ला को पद से हटाने एवं उनके विरूद्ध मामला पुलिस में दर्ज कराने की मांग को लेकर म.प्र. किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेष संगठन मंत्री दिनेष, सिल्लन साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि 3 नवम्बर को उनके द्वारा एक हरिजन किसान को थप्पड़ मार दिया था, कानून हाथ में लेने का अधिकार उन्हें किसने दिया ? पुलिस प्रषासन एवं जिला प्रषासन द्वारा तहसीलदार के विरूद्ध अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई है। ज्ञापन में बताया कि तहसील कार्यालय में बिना पैसे कोई काम नहीं होता। यहां तक की नामांतरण के मुद्दे पर भी आम लोगों से पैसों की मांग की जाती है। ज्ञापन देने वालों में पंकज शर्मा, लतीफ खांन, मुकेष श्रीवास्तव, अरविंद साहू, रिकेष साहू, दीनू साहू, अमित साहू, छोटू परिहार, हलीम खांन, छोटू यादव आदि उपस्थित थे।dta tehsildar dipak shukla