तहसीलदार दतिया ने किसान को मारे थप्पड़ व लात।

0
1476

ग्वालियर 3 अक्टूबर [सीएनआई ] दतिया तहसीलदार दीपक शुक्ला ने संयुक्त खाते की जमींन भाई द्वारा बेचे जाने की षिकायत पर एकदम भड़क कर किसान को तहसीलदार ने न सिर्फ दफ्तर में थप्पड़ मारे, बल्कि लात भी मारी। बाद में उसे पुलिस लॉक अप में बंद करा दिया। दोपहर 1 बजे दतिया तहसील में उक्त घटना होना बताया गया। तहसीलदार ने उसे धमकाते हुये कहा कि मेरे पास मजिस्ट्रीयल पॉवर हैं। धवारी गांव जयेन्द्र अहिरवार अपनी जमींन के मामले में तहसीलदार दीपक शुक्ला से षिकायत करने आया था। बताया गया कि उक्त तहसीलदार पूर्व में भी कई विवादों में चर्चित रहे हैं। राजनैतिक लोगों को अपना बताकर आम जनता पर पद का रौब गांठते हैं। गरीब किसान को थप्पड़ मारने से दतिया के प्रबुद्ध नागरिकों ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि पहले कलेक्टर ने ईई को चांटे मारे, अब तहसीलदार ने गरीब किसान की मारपीट की और बंद करा दिया। हम लोग लोकतंत्र में जी रहे हैं या राजतंत्र में ? तहसीलदार दीपक शुक्ला की सम्पत्ति की लोकायुक्त जांच और पद का दुरूपयोग करने पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग सामाजिक संगठनों ने की है।