तहसील इंदौरा के लोधवां गाँव में गुज्जर की कुलो में रखी पराली में भयंकर आग लगने से भारी नुकसान

0
1435

इंदौरा 29 दिसंबर (गगन ) प्रदेश मण्डी बोर्ड के डिरेक्टर विकास चम्बियाल ने जानकारी देते हुये बताया की टिपरी लोधवां गाँव के गुज्जर समुदाय की गरीव विधवा औरत मन्ना पत्नी स्वर्गीय सोहन लाल व् रफ़ी की पराली में आग लगने से उस गरीव के घर हाहाकार मच गया ! और इससे पहले की आग पर काबू पाने की कोशिश करते आग ने सारी पराली को जला कर राख कर दिया!इसी दौरान अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया !, इस आग में उपरोक्त गुज्जरो का सारा पराली अग्नि की भेंट चढ़ गई और काफी नुकसान हुआ पर गनीमत रहा की कोई अप्रिय घटना नही हुई !
> > आग से स्वाह हुई पराली को देखकर मन्ना के आंसू थम नही रहे थे और उसे अपने मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था करने की चिंता ने बेहाल कर दिया !
> > इस अवसर पर विकास चम्बियाल ने प्रशासन से उक्त लोगो के लिए फ़ौरन सहायता की मांग की !