तीसरे चरण के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टिंयां

0
1562

0 पुलिस लाइन में लगा रहा चुनावी मेला
फिरोजाबाद। शुक्रवार को तीसरे चरण में नारखी एवं एका ब्लाक के 278 मतदान केंद्रों एवं 481 बूथों की पोलिंग पार्टियां पुलिस लाइंस से रवाना हुईं। दोंनों ब्लाकों में प्रधान के 128 एवं ग्राम पंचायत सदस्य की 1676 पदों के आज 5 दिसंबर को मतदान होगा। प्रधान पद के लिए 1196 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे हैं। प्रशासन पोलिंग पार्टियां रवानगी के लिए जुटा रहा। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशान ने दोनों ब्लाकों को 16 जोन एवं 44 सेक्टरों में बांटते हुए जिम्मेदारी सौंपी है। प्रशान ने दोनों ब्लाकों के 63 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। फिरोजाबाद ब्लाक की जिम्मेदारी एडीएम कर्मेंद्र सिंह ष् एएसपी , नगर मजिस्टेट रविन्द्र कुमार व एसडीएम शिकोहाबाद को एवं टुण्डला की जिम्मेदारी सीडीओ सुजीत कुमार व एएसपी ग्रामीण संजय यादव को सौंपी गई है।
डीएम विजय किरण आनंद एवं एसपी पीयूष श्रीवास्तव में कहा कि बूथ केप्चरिंग नहीं हो पाए, इसकेे लिए पूरी व्यवस्था की गई है। हर संवेदनशील मतदान केंद्र की पुख्ता सुरक्षा रहंगी। पोलिंग पार्टियों के रवाना होते ही अब जिला प्रशासन की कल (आज) के तीसरे चरण चुनाव पर नजर है।