तेज रफ्तार बाइक से तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर .

0
1201

लुधियाना 21 दिसंबर (गुलशन ) लुधियाना मे ताज पर रोड पर स्थित दयाल स्कूल के पास तेज रफ़्तार से आ रहे दो मोटर साइकिल सवार के टकराव से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए | जो की दुर्घटना ग्रस्त स्थान से कुछ ही दुरी पर पुलिस थाना होने के बावजूद कोई भी पुलिस अधिकारी समय पर मौजूद नही हो पाया और पंजाब सरकार की एम्बुलेंस भी सही समय पर नही आ पायी | जिस कारन राहगीरों ने घायल व्यक्ति को निकट के असपताल मे दाखिल करवा दिया गया है | पुलिस प्रसासन और एम्बुलेंस की लापरवाही की वजह से ऐसे ही अनेको दुर्घटनाओ के कारन अनेको घायलो ब्यक्तियों की जाने जा चुकी है |

 

e238847e-944d-4791-8cb9-d8b3c7dfa0b0

72e490fd-3e0a-4473-b368-b67bc1cdb5d2