तेरापंथ जैन समाज का प्रांत स्तरीय कार्यक्रम रामा मंडी में पंजाब प्रांतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा का तप अभिनंदन समारोह 29 अक्टूबर को रामा मंडी मे,

0
1457

लुधियाना 28 अक्टूबर (सी एन आई) पंजाब प्रांतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के चेयरमैन महिंदर गुप्ता जी व महामंत्री कुलदीप जैन सुराणा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि जैन तेरापंथ समाज का पंजाब स्तरीय तप अभिनंदन समारोह रामामंडी बठिंडा के पास आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अमित सिंगला, ओएसडी, मुख्यमंत्री पंजाब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कुलदीप सुराणा ने आगे बताया कि इस समारोह में पंजाब भर के उन तपस्वियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने लम्बी तपस्याए की है। इस कार्यक्रम में 30 दिनों तक लगातार उपवास करने वाले व सिर्फ पानी पीकर रहने वाले श्री जतिन जी जैन चंडीगढ़ को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पंजाब भर के लगभग 40 से अधिक क्षेत्रो के सभी पदाधिकारी, तपस्वी भाई बहन, श्रावक-श्राविकाएं व केंद्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में साध्वी श्री सोमयशा का सानिध्य श्रावक समाज को उपलब्ध हो पायेगा। तप की महिमा के बारे में बताते हुए श्री कुलदीप जैन सुराना ने आगे बताया कि जैन समाज में तप का बहुत बड़ा महत्व है तप करने से पापो की निर्जरा होती है और आगे मोक्ष का रास्ता प्रशस्त होता है। उन्होंने तेरापंथ समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की निवेदन भी किया।