त्योहारों के मद्देनज़र बढ़ाई सुरक्षा ,पुलिस के साथ सी आर पी एफ के जवान भी किये तैनात ।

0
1466

 

जंडियाला गुरु 8 नवंबर (कुलजीत सिंह )दीवाली और अन्य त्योहारों के मद्देनज़र सरकार की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए है । इनमे पंजाब पुलिस के साथ साथ केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के  जवान भी तैनात किये गए है इसलिए कि कोई अप्रिय घटना न हो ।जंडियाला में भी भारी मात्रा में फ़ोर्स को तैनात किया गया है और वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है । इस मौके पर ए एस आई जस्विन्दर सिंह ,एस आई हरपाल सिंह,ए एस आई हीरा सिंह ,पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस के जवान मौजूद थे ।