थाल सजाओ प्रतियोगिता संपन्न

0
1348

फिरोजाबाद। श्री श्री १००८ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर अग्रवाल धर्मशाला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज थाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी कला का परिचय दिया। इस अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की मेवाओं, रंगबिरंगे आटे, चावल, गुलाल, रंगीन कागजों थाल सजाये। निर्णयक मंडल निर्णय के अनुसार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान शिवांगी अग्रवाल, द्वितीय स्थान वर्षा अग्रवाल व तृतीय स्थान पर सुषमा अग्रवाल रहीं। जबकि जूनियर वर्ग में प्रियांशी गोयल प्रथम,खुशी अग्रवाल द्वितीय व स्नेहा अग्रवाल तृतीय रहीं। इस प्रतियोगिता के आयोजक संजू अग्रवाल थे। दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर संजय अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मोहित अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, मनु अग्रवाल, शोभित गोयल, मनीष मित्तल, पारस अग्रवाल आदि थे।