थ्री स्टार वेलफेयर क्लब धर्म परम्परा से करेगा न्यू इयर का वेल्कम

0
1273

थ्री स्टार वेलफेयर क्लब धर्म परम्परा से करेगा न्यू इयर का वेल्कम

पंचकुला ; करण शर्मा /एनके धीमान ;—–पंचकुला का थ्री स्टार वेलफेयर क्लब
आने वाले नववर्ष 2016 का आगमन स्वागत धर्म परम्परा के तहत मंत्रोचारण के साथ करेगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए क्लब द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा गया कि क्लब धार्मिक और सामाजिक विषमताओं को दूर करने हेतु शुरू से प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को तरजीह देते हुए आयोजित करेंगे ! क्लब की प्रेजीडेंट मीणा शर्मा और फाइनेंस सेक्रेटरी भावना मधोक और जनरल सेक्रेटरी रोजी गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि नव वर्ष का बड़े हर्ष के साथ आगमन वेला पर स्वागत समरोह आयोजित किया जायेगा ! सभी वर्ग और उम्र के लोग बच्चे बूढ़े महिलाएं सब डीजे पर थिरकेंगे और प्रदेशीय गीतों का समां बांधा जायेगा ! इस अवसर पर मनोरंजन के नजरिये से कई कम्पिटिशंस आयोजित किये जायेंगे ! जिनसे प्रतिभा निखार और संस्कार पुष्टि के लिए रास्ता प्रशस्त हो ! उक्त कम्पिटिशंस के विनर्स को गिफ्ट्स आदि देकर प्रोत्साहित किया जायेगा ! क्लब के चेयरमन एचसी हंस ने बताया कि आते और जाते वर्ष की संधि वेला यानि रात ठीक 12-00 बजे मंत्रोचारण के साथ आयोजन को आकर्षक और धर्म सम्मत मनाया जायेगा ! नव वर्ष के बारे में पंडित आरके शर्मा जी विशेष रूप से व्याख्या करेंगे और नई पीढ़ी को इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे ! नव वर्ष आगमन की तैयारियों के लिए रुपरेखा बनाये के लिए जड़ी ही सभी मेंबर्स की बैठक बुलाई जाएगी !