दतिया कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को मारे थप्पड़।

0
1389

ग्वालियर। २० अक्टूबर [सीएनआई ] दतिया कलेक्टर प्रकाष जांगरे ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री कमल किषोर सिंघारे को चैरी माता के मंदिर पर सप्तमी के मौके पर होने वाले भंडारे के इंतजाम को लेकर बिवाद होने पर कलेक्टर ने गुस्से में आकर सिंघारे को थप्पड़ मार दिया और एसपी से कहकर उनके एक सव इंजीनियर के साथ दो घंटे तक थाने में बिठाये रखा। दोनों इंजीनियरों ने माफी मांगी और काम शुरू करने का बायदा किया, तभी उन्हें छोड़ा गया। एसपी इरषादवली का कहना हैं कि कलेक्टर ने सिंघारे को थप्पड़ नहीं मारा बल्कि हल्का सा धक्का दिया था। इसके बाद सिंघारे और गुप्ता को सिविल लाइन थाने यह कहकर भेजा गया कि वहां बैठकर पुलिस कर्मियों के साथ वैरीकेट्स की व्यवस्था कर लें। सिविल थाने के टीआई जितेन्द्र यादव का कहना था कि कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के दोनों अफसरों को थाने ले जाकर समझाने के लिये कहा था। उन्हें थाने में बैठाकर गुस्सा ठंडा करवाया गया। उधर दतिया कलेक्टर प्रकाष झांगरे ने पीडब्ल्यूडी के अफसर को थप्पड़ मारने की बात से इंकार करते हुये कहा कि जो काम नहीं करेगा तो डांट पड़ेगी ही। मैंने उन्हें थप्पड़ नहीं मारा और न अपषब्द कहे। हां ये जरूर कहा था कि आज ही वेरीकेट्स लग जाना चाहिये, उन्होंने मना किया तो हमने जोर देकर कहा कि आज ही लगना हैं। यदि वे हमारी बात नहीं मानते तो उनके खिलाफ कार्यवाही के लिये लिखा-पढ़ी करते। उधर इंजीनियरों की मध्यप्रदेष की यूनिट ने मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से इस घटना का विरोध प्रकट करते हुये कार्यवाही की मांग की है। और बंद की धमकी भी दी है।bh 201015 col dta p jangrecol datia p jangre