दबंगों ने रोका नहर का पानी।

0
1403

ग्वालियर।५ सितम्बर [सी एन आई ] भितरवार इकहरा संस्था 8 के पास से निकली हरसी नहर पर कुछ दबंगों ने बंध लगाकर पानी को रोक लिया है। इसके चलते दो गांव की करीब 15 हजार हेक्टेयर भूमि में खड़ी धान की फसल सूखने के कगार पर है। प्रषासन को इस बारे में षिकायत करते हुये किसानों ने कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर डाॅ0 संजय गोयल ने पानी छोड़े जाने से पूर्व नहर में बंध लगाये जाने वालों पर एफआईआर के निर्देष दिये थे, परंतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के चलते किसान परेषान हो रहे हैं। फसल सूख रही है टेल पोरसन पर पानी नहीं पहुंचता।
कई जगह क्षतिग्रस्त है।harsi nahar