दस करोड़ से अधिक का आसामी निकला पटवारी।

0
1373

ग्वालियर।५अक्तुबर [सीएन आई ] ग्वालियर लोकायुक्त ने राधौगढ़ में पदस्थ मोहन मीणा के घर पर छापामार कार्यवाही कर करीब दस करोड़ की सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद किये हैं, लोकायुक्त एसपी अमित सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले अधिक सम्पत्ति की सूचना पटवारी के खिलाफ आई थी, इस पर टीम ने जांच पड़ताल की, कुछ तथ्य सामने आये, इसी आधार पर लोकायुक्त ने पटवारी के निवास पर राधौगढ़ और मधूसूदनगढ़ में छापामार कार्यवाही कर मकानों से दस करोड़ से अधिक के सम्पत्ति के कागजात जप्त किये हैं, दो मकान, तीन प्लाट, बरखेड़ी में सौ बीघा जमींन, पांच खाते पीएनबी बैंकों में, 35 हजार नगद, ढाई सौ ग्राम सोना, दो किलो चांदी, दो ट्रेक्टर और कमलापुर गांव में करीब सौ बीघा जमींन के कागजात मिले हैं। कई लॉकरों की भी जानकारी मिली है। टीम जांच कर रही है। लोकायुक्त टीम में बीएसपी राजेष शर्मा, इंस्पेक्टर अतुल सिंह, इंस्पेक्टर बीरेन्द्र सिंह, मनीष शर्मा आदि 10 सदस्यीय टीम थी। मधूसूदनगढ़ में मिली तिजोरी को लोकायुक्त टीम खोल नहीं पाई।lokayukt