ग्वालियर१नवम्बर [सीएनआई ] जीवन भर साथ निभाने की रशम अग्नि के साथ फेरे लेकर जिस पति ने अदा की थी । वही पति अब महिला को पांच लाख रू ़ अपने पिता के यहां से दहेज के रूप में लाने के लिए अपने परिवार जनों के साथ मिलकर नव विवाहिता के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। नव विवाहिता ने उस समय डबरा।थाने की चोखट खटखटाई जब अत्याचार की हदें उसके सर से ऊपर होने लगीं और शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा झेलने की शक्ति उसमें नहीं बची। तब उसने पुलिस थाने पहुंच कर दहेज लोभी पति सहित सभी ससुराली जनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया।
पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि शहर के मानकपुर कॉलौनी निवासी चामनी नारवे पत्नि कमल नारवे उम्र 26 वर्ष ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। मेरे पिता सुरेश नगर थाटीपुर निवासी कप्तान सिंह पण्डोलिया ने मेरा विवाह 7 मई 2015 को डबरा शहर की मानकपुर कॉलौनी निवासी कमल नारवे के साथ धूम धाम से किया था। शादी में मेरे पिता ने हैसियत से अधिक दान दहेज दिया जिससे वह खुस नहीं थे। मेरे ससुराली जन पति कमल नारवे, सास सियादेवी, देवर पवन, ससुर डोंगर सिंह शादी के बाद से ही मुझ पर व मेरे पिता पर पांच लाख रू ़ दहेज के रूप में मांगते आ रहे हैं। मांग पूरी न होने पर ससुराली जन मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। और मांग पूरी न होने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती हैं। पुलिस ने फरियादिया महिला की शिकायत पर उक्त दहेज लोभियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर१नवम्बर [सीएनआई ] जीवन भर साथ निभाने की रशम अग्नि के साथ फेरे लेकर जिस पति ने अदा की थी । वही पति अब महिला को पांच लाख रू ़ अपने पिता के यहां से दहेज के रूप में लाने के लिए अपने परिवार जनों के साथ मिलकर नव विवाहिता के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। नव विवाहिता ने उस समय डबरा।थाने की चोखट खटखटाई जब अत्याचार की हदें उसके सर से ऊपर होने लगीं और शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा झेलने की शक्ति उसमें नहीं बची। तब उसने पुलिस थाने पहुंच कर दहेज लोभी पति सहित सभी ससुराली जनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया।
पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि शहर के मानकपुर कॉलौनी निवासी चामनी नारवे पत्नि कमल नारवे उम्र 26 वर्ष ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। मेरे पिता सुरेश नगर थाटीपुर निवासी कप्तान सिंह पण्डोलिया ने मेरा विवाह 7 मई 2015 को डबरा शहर की मानकपुर कॉलौनी निवासी कमल नारवे के साथ धूम धाम से किया था। शादी में मेरे पिता ने हैसियत से अधिक दान दहेज दिया जिससे वह खुस नहीं थे। मेरे ससुराली जन पति कमल नारवे, सास सियादेवी, देवर पवन, ससुर डोंगर सिंह शादी के बाद से ही मुझ पर व मेरे पिता पर पांच लाख रू ़ दहेज के रूप में मांगते आ रहे हैं। मांग पूरी न होने पर ससुराली जन मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। और मांग पूरी न होने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती हैं। पुलिस ने फरियादिया महिला की शिकायत पर उक्त दहेज लोभियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।