दुकान में से शर्ट चोरी करने पर दो महिलाओं को जेल

0
1471

हरिद्वार (मनोज शर्मा) – नगर कोतवाली पुलिस ने एक दुकान से शर्ट चोरी करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आरोपी महिला देहरादून की है शर्ट चोरी की घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे मै कैद हो गयी थी मायापुर चौकी पुलिस के मुताबित शांति पत्नी बलजीत, मंजू पत्नी मनोहर निवासी शिवजी कालोनी देहरादून पुराने रानीपुर मोड़ स्तिथ एक कपड़ो की दुकान से शर्ट चोरी कर रही थी की दोनों महिलाओं को दुकान से शर्ट चोरी कर अपने सूट मै छिपाकर बाहर ले जाने की कोशिश कर रही थी तभी दुकानदार ने दोनों महिलाओं को चोरी करते रंगे हातो पकड़ लिया चोरी की यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है पुलिस के मुताबित दोनों महिला इससे पूर्वे भी दुकान पर शर्ट चोरी की घटना को अंजाम दे चुकी थी मायापुर चौकी के दरोगा विनोद ने बताया की श्रीकुँज पुत्र नन्द किशोरी की तहरीर पर आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भिज दिया है , साथ साथ खडखड़ी सिट्ठित मुख्या तिराहे के पास पुलिस ने चैकिंग के दौरान गोपाल पुत्र राजकुमार, सूरज पुत्र पप्पू सिंह निवासी भूपतवाला को चोरी की एक साइकल के साथ गिरफ्तार केर लिया पुलिस पूछताछ मै आरोपी ने रोहित कश्यप पुत्र घनश्याम निवासी खडखड़ी की साईकिल चोरी करना कबूल किया है वही गाय चोरी करने के आरोप में पुलिस ने राहुल पुत्र बाबुराम निवाशी खडखड़ी को गिरफ्तार केर जेल भेज दिया है कोतवाली प्रभरी महेंद्र सिंह नेगी ने इसकी पुस्टि की है