दूसरी बीबी द्वारा कोर्ट कचहरी करने पर पिता पुत्र फांसी पर झूले।

0
1472

ग्वालियर। 22 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) माधवगंज थाना क्षेत्र जगताफ की गोठ निवासी वासुदेव सचदेवा ने पहली पत्नी के देहांत के बाद दूसरी पत्नी अंजू द्वारा विवाद होने पर कोर्ट में वाद दायर कर पौने छः लाख करीब तलाक देने के लिये, लिये जाने पर मानसिक रूप से परेषान होकर फांसी लगाकर घर में आत्महत्या कर ली। उसे देखकर उसके पुत्र जीतू सचदेवा ने भी उसी समय फांसी लगा ली। दोनों के शव एक ही कमरे में देखकर परिजन सदमे में आ गये। वासुदेव की एक बेटी अपने पिता और भाई की मौत को देखकर सदमे में आ गई। पुलिस को मिले मौके पर सुसाइड नोट में वासुदेव ने आत्महत्या के लिये दूसरी पत्नी अंजू द्वारा दी गई पीड़ा और बेइज्जती तथा अंजू के परिजनों कमल, राजू, साधूराम और रमेष अग्रवाल दोषी बताया है। वासुदेव की कलाई पर कट के निषान भी मिले हैं। कोर्ट कचहरी के प्रकरणों से परेषान होकर वासुदेव ने टोपी बाजार में अपनी दुकान बेचकर दूसरी पत्नी को तलाक के बदले पौने छः लाख करीब दिये थे। आरोप है कि अंजू अपने पिता और भाईयों के साथ श्री सचदेवा व उसके बेटे के साथ मारपीट भी करती थी। माधवगंज सीएसपी दीपक भार्गव, टीआई संजीव नयन शर्मा ने तुरंत पहुंचकर मामले की जांच की। और दूसरी पत्नी के साथ 5 लोगों को जिम्मेदार ठहराने वाले सुसाइड नोट को जप्त कर दोषियों की विरूद्ध कार्यवाही की बात कही।suside fansi