देश की तरक्की में बैंक के योगदान पर गर्व हो ; उपाध्याय

0
1502

देश की तरक्की में बैंक के योगदान पर गर्व हो ; उपाध्याय
चंडीगढ़ ; 10 नवंबर ; आरके शर्मा राज / मोनिका शर्मा ;—-दीपों के त्यौहार की खुशियां सांझी करते हुए कर्नाटक बैंक के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने मिलकर ऑफिस में ही दिवाली त्यौहार की पूर्व संध्या वेला के उपलक्ष्य में सब ने डीप प्रज्वलित किये और हर इक ने परस्पर बधाइयां दीं ! अफसरों ने अपने विचार सांझे किये और उपलब्धियों के लिए स्टाफ को बधाई सहित शाबासी दी ! सीनियर ब्रांच मैनेजर गिरीश पी उपाध्या ने बैंक स्टाफ और कर्नाटक बैंक से जुड़े उपभोक्ता समाज को दिवाली की शुभ कामनाएं दीं । इस अवसर पर संजय शर्मा , जसवंत सिंह , अमिता ग्रेवाल, रविकांत शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बैंक के लिए कई उपयोगी सुझाव रखे ! उपाध्याय ने कहा ये भारत ही है जहाँ इतने पर्व त्यौहार हैं और सब हर जश्न में भाईचारा रखते हैं ! देश की उन्नति में बैंक का खूब योगदान है इस पर सब को गर्व होना चाहिए !