देश में खेल स्पर्धाएं करवाने वाली फेक आर्गेनाइजेशन्ज सरगर्म पंजाब के खिलाडिय़ों, परिजनों एवं कोचेस को एन.पी.ए.पी. ने किया खबरदार,

0
1389

बरनाला,13 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) देश में खेल स्पर्धाएं करवाने वाली फेक किस्म की काफी आर्गेनाइजेशनें सरगर्म हैं जो खिलाडिय़ों खिलाडिय़ों, परिजनों एवं कोचेस को ही नहीं अपने अपने एरिया को पुलिस प्रशासन को भी धोखा दे रहीं हैं। उन सभी पे नज़र रखी जा रही है। यह चेतावनी देते नैटबॉल फैड्रेशन आफ इंडिया के महासचिव हरिओंम कौशिक ने नैटबॉल से जुड़े नौजवानों को खबरदार करते बताया है कि एन.एफ.आई द्वारा पंजाब नैटबॉल एसोसिएशन की मान्यता को रद्द की जा चुकी है और पंजाब में नैटबाल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब को मान्यता दी गई है। जिसके प्रधान गौरीशंकर टंडन और महासचिव के पद पर एडवोकेट करन अवतार कपिल को आसीन किया गया है। एन.एफ.आई के महासचिव श्री कौशिक ने बताया कि यदि किसी भी संगठन द्वारा नैटबॉल से संबंधित कोई ईवेन्ट या चेंपियनशिप करवाई जा रही या कोई होने वाली ईवेंन्ट दिखाई दे या सुनने में आए तो उसकी सूचना नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन आफ पंजाब (रजि.).के हैल्पलाइन वट्स-एप नंबर 95305-25305 पर तुरन्त दी जाए। उन्होंने बताया कि नैटबॉल फैड्रेशन आफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन आफ पंजाब (रजि.).द्वारा जलिद ही चेंपियनशिप/ट्रॉयल करवाए जाएंगे। जिसके लिए नैटबाल खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे।