धुंध के कारन मोगा कोट कापुरा रोड पर हुआ हादसा ,दो प्राइवेट बसों और एक केंटर के बीच टक्कर 25 लोग जख्मी,

0
1726

मोगा 3 अक्टूबर (गुरदेव भंम )आज सुबह मोगा कोट कपूरा रोड पर थाना भाघापुरना के पास पद रही धुंध के कारन आपस में तीन वाहनों जिनमे दो बसे और एक केंटर की टक्कर हो गई यह काफी भयानक टक्कर थी लेकिन भगवान की किरपा से कोई जानी नुक्सान नही हुआ वही बसों में सवार करीब 25 सवारियों को चोटे लगी है जिनमे से 10 सवारियों को मोगा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही एक की हालत चिंता जनक होने के कारन उसे फरीदकोट रेफ्फेर किया गया है यह हादसा उस समय हुआ जब कोट कापुरा की और से आ रही कठडा प्राइवेट कम्पनी की बस स्कार्पियो गाड़ी को ओवर टेक कर रही थी और उसके पीछे आ रही ओर्बेट प्राइवेट कम्पनी की बस जो की बहुत तेज रफ़्तार से आ रही थी वेह कठडा प्राइवेट कम्पनी की बस से जा टकराई जिससे कठडा प्राइवेट कम्पनी की बस बेकाबू हो गई और वेह आगे जाकर एक केंटर से टकरा गई वही बीएस में सवार 25 -30 सवारियों को चोटे लगी है और इस हादसे में केंटर के ड्राईवर की टांग बुरी तरह से कट गई घायलों को सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसमे एक की हालत गंभीर होने के कारन उसे फरीदकोट भेज दिया गया है

वही बस के कंडक्टर और एक चस्मदीद ने बतया की सुबह धुंध भी थी और यह ओवरटेक क्र रहे थे की पीछे से ओर्बेत बस तेजी से आ रही थी और उसे पता नही चला इस कारन यह हादसा हुआ