धुन्ध और पराली के धुएं से जनता परेशान धुन्ध के कारन हो रही है आने जाने में परेशानी,

0
2387

मोगा 8 नवम्बर (गुरदेव भंग) पुरे पंजाब में आज दुसरे दिन भी धुन्ध और पराली के धुएं ने अपना कहर बनाये रखा झा यह धुन्ध पहले दिसम्बर और जनवरी को देखने के लिए मिलती थी वही अब यह नवम्बर के शुरू में ही पड़नी शुरू हो गई वही पंजाब के साथ मोगा में भी धुन्ध ने आने जाने वालो को काफी परेशानी पहुंचाई वेसे तो शाम पांच बजे के बाद से ही आप को पुरे शेहर में चारो और अधेरा देखने को मिलेगा उसका कारन है किसान खेतो में पराली को आग लगा रहे है और बारिश न होने के कारन पुरे असमान में गहर छाई हुयी वही धुन्ध ने अपना जाल बिछा दिया था और अभी तक धुन्ध में कुछ भी दिखाई नही देता वही वाहनों की चाल भी धीमी हो गई और ट्रेने भी अपने समय से करीब एक घंटे देरी से चल रही है वही राहगीरों ने बतया की धुन्ध के कारन आने जाने के लिए काफी परेशानी हो रही है कुछ भी दिखाई नही पड़ता,