नगरनिगम जवाबदेह और जिम्मेवार है [?] 45 गऊओं की दर्दनाक मौतों का ; पवन गुप्ता

0
1310

नगरनिगम जवाबदेह और जिम्मेवार है [?] 45 गऊओं की दर्दनाक मौतों का ; पवन गुप्ता
चंडीगढ़ /पटियाला ; आरके शर्मा विक्रांत /करण शर्मा /गगनदीप सिंह ;—पटियाला की गौ शाला में कुछेक दिवस पहले एकसाथ 45 गायें अज्ञात कारणों से बेरहम मौत बनीं ! ये सब कैसे हुआ किसी ने गंभीरता पूर्वक जाँच के आदेश तक न दिए न ही जाँच की गई ! उप्र से निचे तक सभी दोषी हैं इन निरीह गउओं के दम तोड़ने के लिए ! कुछेक हिन्दू सिख युवाओं और बुजुर्गों ने इस मसले को काफी गंभीरता से लिया खूब हल्ला मचा ! पर फिर न जाने क्यों सब ठंडे बस्ते में समा गया ! पटियाला में पवन गुप्ता की अध्यक्षता में बने श्री गौरक्षा दल की बैठक पटियाला के महिंद्रा कॉलेज के नजदीक हुई थी जिसमे श्री गौरक्षा दल के चेयरमैन पवन गुप्ता, उप चेयरमैन महंत रविकांत और उपाध्यक्ष राजेश कौशिक और जनहित सेवा सोसाइटी के प्रधान अमित भनोट, वन्देमातरम दल से गुरमुख सिंह, कांग्रेस युथ विंग से संदीप मल्होत्रा, ब्राह्मण सभा से शिवराज, खत्री सभा से राजन पूरी शेरू उपस्थित हुए थे ! जिसमे पूर्ण सर्वसम्मति से फैंसला किया गया के पटियाला की गौशाला में दर्दनाक मौत से मारी गयी 45 गौवंश की मौत के विरोध में 30 सितम्बर को पटियाला के नगर निगम का घेराव किया जायेगा। इस मौके पर पवन गुप्ता ने बताया के उनका संगठन शिवसेना हिंदुस्तान शुरू से ही इस हादसे के विरोध में प्रदर्शन करता रहा है ! साथ में ही अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल और दुसरे संगठन भी इस हादसे का विरोध करते रहे है ! शर्म और दुःख की बात तो ये दुनिया भर में ऐतिहासिक पौराणिक काली माता जी का पीठ मनिदर पटियाला में स्थापित है उसी क्षेत्र में गौओं पर दिल दहलाने वाले अत्याचार हो रहे हैं ! उनको तड़पा तड़पा कर मरने के लिए छोड़ा जाता ! ऊपर से जिम्मेवार और जवाबदेह ही सफाइयां देते और पापाचार के भोगी अफसर अज्ञात कारणों से मुंह पर ताला लगा लेते ! हद तो तब हो जाती जब प्रशासन नगर निगम न्यायपालिका प्रेस और पुलिस सहित मेनका गांधी जी की आँखों पर पट्टी बंध जाती सब अंधे हो जाते और निरीह जीवों की हत्या का क्रूर ड्रामा देखते ! अब श्री गौरक्षा दल के बेनर तले सभी समूह हिन्दू संगठनों को साथ लेकर इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा और 30 सितम्बर को नगर निगम का घेराव होगा। ताकि कुम्भकर्णी नींद सोने वाले जागें और जिस देश में गौ को माता माना जाता पूजा की जाती उस देश की जनता के प्रति जवाबदेह बनें ! उक्त घेराव में दूसरे क्षेत्रों से भी गौ भक्त और दलों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे !
——ट्राईसिटी सीएनआई चैनल चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क —-