नगर की जनता प्यासी नहीं रहेगी: परसेंडि़या

0
1340

ग्वालियर। (सीएनआई ब्यूरो) 13.08.2015 डबरा नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंडि़या ने वार्ड 28 हरीपुरा में नलजल योजना के लोकार्पण के समय उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि डबरा नगर की जनता प्यासी नहीं रहेगी, चाहे मुझे किसी भी हद तक गुजरना पड़े। हालात जो भी हों मगर एक बूंद पानी के लिये जनता को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नगर में 27 करोड़ की लागत से चार सड़क बनबाई जा रही हैं। परसेंडि़यों ने कहा कि नगर के विभिन्न वार्डों में 35 बोरिंग करा दी गई हैं, जिससे पानी की समस्या से छुटकारा मिला है। इंजीनियर सुभाष शर्मा, हरपाल सिंह, जल प्रदाय प्रभारी दीपक कुचिया, जय रावत, हरीसिंह रावत, जितेन्द्र सुमन के अलावा वार्डवासी उपस्थित थे।