नगर निगम को सड़क पर किये नजायज कब्जो को हटाने के लिए करवाई करने के लिए मजबुर

0
1473

लुधियाना 31 दिसंबर (इन्द्रप्रीत) नगर निगम की अनेको चेतावनी देने को बाद भी शहर की घनी आबादी चोडा बाजार आर्य स्कूल रोड मातारानी चोंक में रेहड़ी फड़ी वालो का कब्ज़ा बरकरार रहने से जनता को भारी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है जिस से मजबूरन नगर निगम को सड़क पर किये नजायज कब्जो को हटाने के लिए करवाई करने के लिए मजबुर होना पड़ता है साल के आखरी दिन अनेको कब्जाधारियों का सड़को पर रखा सामान मातारानी चोंक चोडा बाजार से निगम ने पुलिस के सहयोग से कब्जे में लेते हुए गाड़ियों में डाल लिया जिस से अनेको कब्जाधारी निगम अफसरों की मिन्नते करते देखे गए लेकिन ऑफिसर
बिना किसी दबाव में आये सामान जब्त करते हुए चलते बने

 

2fd91eb0-0fae-491a-a725-9421645d2bef 04e9e398-98e5-425a-9c8d-1a3ceff3454b