नगर निगम द्वारा तोड़े गए मंदिर के रोष में बजरंग दल ने जगराओं पुल पर धरना

0
1547

लुधियाना 22/7/2015; बजरंग दल के संयोजक आशीष बोनी ने अपने सैकंडों साथियो सहित जगराओं

पुल पर धरना  लगाया  । उन्होने मिडिया को बताया के जिस दिन से मंदिर तोडा गया है उस दिन से वह अपने साथियो सहित शहर में जगह जगह रोष प्रदर्शन कर रहे है। पर नगर निगम और सरकार बेहरी है । निगम ने मंदिर तोड़ कर हम हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाई है। बोनी जी ने नगर निगम और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा के जब तक उन अफसरों पर करवाई नहीं हो जाती जिन्होंने मंदिर तोडा है ।हिन्दू शांत नहीं होंगे । नगर निगम कमिश्नर ने मोके पर पहुच कर

शनिवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।सअगर प्रशाशन ने शनिवार तक करवाई

ना की तो बजरंग दल पुरे शहर का चका जाम करेगा। आशीष बोनी के साथ चेतन मल्होत्रा , गोपाल जी, डॉ गुप्ता और सैंकड़ो साथी मौजूद थे।