नन्ने मुन्हे बच्चे की तरफ से निकाली गई रोष रैली, श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी करने वालो को जल्द पकड़ने की माँग की

0
1448
फरीदकोट 8 नवंबर (राकेश शर्मा) जहाँ  सिक्ख जगत श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी होने के कारण दुखी और रोष में हे वही  सिक्ख गुरू साहबानो  के नाम पर  चल रही शिक्षक संस्थानों  के बच्चे भी इस दुख में शामिल हो रहे हैं और रोश रैलियाँ कर आरोपीयो  को जल्द पकड़ने की माँग कर रहे हैं
फरीदकोट के गाँव बरगाड़ी ओर अन्य कई स्थानो  पर हुई श्री गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी कारण आज समूचा सिक्ख जगत दुखी है। सिक्ख धर्म की विभिन संस्थो  की तरफ से जगह जगह धरना प्रदर्शन कर आरोपीयो को जल्द पकड़ने की मांग जोर पकड़ रही है इसी लड़ी के अंतर्गत फरीदकोट की श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के नाम के साथ जुड़ी
 संस्था गुरू गोबिन्द सिंह विद्या मंदिर के समूह स्टाफ और विद्यार्थीयो की और से फरीदकोट में एक रोष रैली निकाली गई।इस मौके बातचीत करते रोश रैली निकल रहे छात्रों ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहब की  बेअदबी कारन उन्हें गहरा दुःख  पहुंचा है

फरीदकोट से राकेश शर्मा के साथ रमन चावला की रिपोर्ट